मिशन 2019 में जुटी भाजपा ने सांसदों को दी चेतावनी, नहीं किया ये काम तो कटेगा टिकट
सपा नगर अध्यक्ष आसिम राजा का पहला आरोप है कि नगर मजिस्ट्रेट ने नगर का माहौल खराब करने की पूरी कोशिश की है। इन्होंने ऐसी जगह सर्कस लगवाया है, जहां पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है। सर्कस में नंगा-नाच होता है, जिसको लेकर नगर की फिजा खराब हो रही है। कई बार वहां झगड़ा हुआ है। अगर इन्हें सर्कस लगवाना ही था तो नुमाइश ग्राउंड में लगवाया जा सकता था। लेकिन इन्होंने नगर के बीचों-बीच लगाकर नगर का माहौल खराब करने की कोशिश की है, जिसे किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बेटी की शादी पक्की कर लौट रही थी महिला, इस वजह से ट्रेन में हो गई मौत
इस पर सपा नेताओं को चेतावनी देते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिले में धरना प्रदर्शन के लिए फिलहाल कोई परमीशन नहीं दी जा रही है। अगर आपने जबर्दस्ती आंदोलन किया तो आप कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिले में हर हाल में कानून का राज कायम है और कायम रहेगा।
दरअसल सिटी मजिस्ट्रेट के सरकारी मोबाइल नम्बर पर सपा नेता को कोई रिप्लाई नहीं मिला तो यह बवंडर खड़ा हो गया। पूरी की पूरी सपा जिला इकाई के नेता बुधवार को कलेक्ट्रेट में आ गए और सिटी मजिस्ट्रेट को बुरा भला कहने लगे। हालांकि डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट का बचाव करते हुए कहा कि किन्हीं कारणों से फोन नहीं उठा कोई बात नहीं, जिसको लेकर सपाई आग बबूला हो गए।