scriptMoradabad News: पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बच्चा, मां बोली-मेरे लिए भगवान बनकर आए | Moradabad police found missing child in 12 hours | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बच्चा, मां बोली-मेरे लिए भगवान बनकर आए

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद SSP सतपाल अंतिल ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए रातभर 10 से ज्यादा टीमों को गठित कर दौड़ाए रखा। एसएसपी खुद तड़के 5 बजे तक इस केस की मॉनीटरिंग करते रहे। बच्चे की लोकेशन मिलने के बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली।

मुरादाबादJan 09, 2025 / 06:59 pm

Mohd Danish

Moradabad police found missing child in 12 hours

Moradabad News: पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बच्चा..

Moradabad News: पुलिस ने मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से लेकर सहारनपुर तक लगभग 180 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। लापता हुआ बच्चा मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र का नक्श कुमार पुत्र निपेंदर कुमार था, जिसको पुलिस ने रोहतक से सकुशल बरामद कर लिया है।

मां की डांट से नाराज हुआ था बच्चा

नक्श ने बताया कि मां अमृता रानी ने उसको किसी बात पर डांट दिया था, जिसको बाद वह घर से नाराज होकर निकल गया था। फिर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा और अमृतसर जाने वाली ट्रेन में बैठ गया था, इसके बाद वह सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और फिर वहां से रोहतक चला गया था।
यह भी पढ़ें

कोर्ट में पेश हुईं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा, बोलीं- आज भी महिलाओं को सम्मान के लिए लड़ना पड़ता है

मुरादाबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की

मुरादाबाद SSP सतपाल अंतिल के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और रात को ही अंबाला पहुंचकर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद बच्चे को पाकर मां ने कहा कि SSP मेरे लिए भगवान बनकर आए, जो कुछ ही घंटों में मेरे बच्चे को सकुशल ढूंढ निकाला।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बच्चा, मां बोली-मेरे लिए भगवान बनकर आए

ट्रेंडिंग वीडियो