मंदिर में तेज गर्जना के साथ हुआ कुछ ऐसा, देखने वालों ने कहा- ये है भगवान का असली चमत्कार यहां बता दें कि मामला अजीमनगर थाने के नागलिया आकिल गांव का है। 27 दिसंबर 2017 की सुबह कासिम ने अपनी पत्नी को देर से उठने पर पहले कई थप्पड़ जड़े और फिर उसे तीन तलाक दे दिया। पति के मुंह से तलाक की बात सुनते पीड़िता तुरंत थाने पहुंची, लेकिन वहां आरोपी पति समेत गांव के समानित लोग भी आ गए और उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई न की जाए। क्योंकि मामला इस्लाम से जुड़ा है। इसके बाद गांव में एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें तय हुआ कि आरोपी पति कासिम तीन माह की इद्दत पूरी करके दोबारा अपनी पत्नी को अपने साथ रखेगा। अब इस बात को पूरे तीन माह हो चुके हैं, लेकिन पति कासिम पंचायत के उस फरमान से मुकर गया है। इससे नाराज पीड़िता फिर थाने पहुंची जहां पर पुलिस ने बिना कोई लिखित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को उसकी ससुराल में पहुंचाया है। जहां अब पीड़िता अकेली ही रह रही है।
अब पीड़िता का कहना है कि भरी पंचायत मेरी बेइज्जती की गई थी। इसके बाद भी मैंने पंचायत की बात मानते हुए तलाक की इद्दत पूरी की है, लेकिन कासिम मुझे धोखा दे रहा है, जो मुझे मंजूर नहीं है अब मुझे यहीं रहना है। पुलिस मुझे यहां छोड़कर गई है, लेकिन ससुराल के लोग घर का ताला लगाकर फरार हो गए हैं। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले अब मुझसे दोबारा दस लाख का दहेज और 500 बरातियों का खाना करने की बात कर रहे हैं।
वहीं गांव के बुजुर्ग कहते हैं कि पहले पंचायत हुई थी, जिसके मुताबिक इद्दत पूरी हो गई है, लेकिन अभी तक हलाला नहीं हुआ है। वहीं एक पड़ोसी आसिफ ने बताया कि आज नहीं तो कल पंचायत होगी। गांव के उलेमा मौलाना सबकुछ तय करेंगे। पीड़िता ने अपने पति की इद्दत पूरी की है, लेकिन पीड़िता के आने की खबर लगते आरोपी पति अपना घर छोड़कर फरार हो गया।