scriptLokcdown 3: 40 दिनों बाद रेलवे स्टेशन पर पहली बार पहुंची ट्रेन, तो रेल अधिकारियों ने बजाई तालियां | Railway arrangement food and water for labour special train | Patrika News
मुरादाबाद

Lokcdown 3: 40 दिनों बाद रेलवे स्टेशन पर पहली बार पहुंची ट्रेन, तो रेल अधिकारियों ने बजाई तालियां

Highlights -जालन्धर से डाल्टनगंज के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची थी मुरादाबाद -रेल अधिकारीयों ने श्रमिकों के लिए भोजन-पानी का इंतजाम -22 कोच की स्पेशल ट्रेन में सवार थे 1188 श्रमिक

मुरादाबादMay 06, 2020 / 11:55 am

jai prakash

labour_in_train.jpg

मुरादाबाद: लॉक डाउन के चलते यात्री ट्रेनें पूरी तरह बंद हैं, लेकिन सरकार ने अब श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। जो अलग-अलग शहरों से चल रहीं हैं। इसी कड़ी में मंगलवार रात को जालंधर से डालटनगंज के लिए निकली श्रमिक एक्सप्रेस मुरादाबाद पहुंची। 22 कोच में सवार 1188 श्रमिको को मुरादाबाद पहुँचने पर भोजन पानी की व्यवस्था रेल विभाग द्वारा की गई। स्टेशन पर अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में एक एक श्रमिको की सीट पर स्नैक्स व भोजन पानी उपलब्ध कराया गया। यही नहीं अधिकारियों ने स्टाफ़ का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।

लॉकडाउन के दौरान युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, तनाव

40 दिन बाद कोई ट्रेन थी प्लेटफ़ॉर्म पर
मंगलवार की देर शाम करीब 40 दिन बाद मुरादाबाद के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर चहल पहल देखी गई। स्टेशन पर पुलिस फ़ोर्स के साथ साथ रेलवे के कमर्शियल स्टाफ को कॉल किया गया था, कारण था कि ट्रेन नम्बर 4602 जो कि जालंधर से चलकर डालटनगंज को निकली थी। रेलवे के स्टाफ को ट्रेन में मौजूद श्रमिकों के खान पान की व्यवस्था में लगाया गया। ट्रैन की 22 बोगियों में सीट सीट पर जाकर श्रमिकों को स्नैक व भोजन पानी दिया गया। 1188 श्रमिको को जैसे ही भोजन मिला। उन्होंने दिल से रेल्वे के कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। साथ ही सरकार के उन्हें घर पहुचाने के निर्णय का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। स्टेशन पर मौजूद रेलवे के आलाधिकारीयो ने भी अपने स्टाफ का तालियाँ बजाकर उत्साह वर्धन किया।

Moradabad: भाजपा नेता पर दबंगों का जानलेवा हमला, पूरा मामला सीसीटीवी में कैद

दोपहर में मिली थी सूचना
एडीआरएम एन एन सिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर में सूचना मिली कि मजदूरों को भोजन पानी की व्यवस्था करानी है, जिसके बाद स्टाफ को अलर्ट कर व्यवस्था की गयी। सभी मजदूरों को खाना-पीना दिया गया है। साथ ही उनका उत्साह वर्धन भी किया गया है।

Hindi News / Moradabad / Lokcdown 3: 40 दिनों बाद रेलवे स्टेशन पर पहली बार पहुंची ट्रेन, तो रेल अधिकारियों ने बजाई तालियां

ट्रेंडिंग वीडियो