लॉकडाउन के दौरान युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, तनाव
40 दिन बाद कोई ट्रेन थी प्लेटफ़ॉर्म पर
मंगलवार की देर शाम करीब 40 दिन बाद मुरादाबाद के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर चहल पहल देखी गई। स्टेशन पर पुलिस फ़ोर्स के साथ साथ रेलवे के कमर्शियल स्टाफ को कॉल किया गया था, कारण था कि ट्रेन नम्बर 4602 जो कि जालंधर से चलकर डालटनगंज को निकली थी। रेलवे के स्टाफ को ट्रेन में मौजूद श्रमिकों के खान पान की व्यवस्था में लगाया गया। ट्रैन की 22 बोगियों में सीट सीट पर जाकर श्रमिकों को स्नैक व भोजन पानी दिया गया। 1188 श्रमिको को जैसे ही भोजन मिला। उन्होंने दिल से रेल्वे के कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। साथ ही सरकार के उन्हें घर पहुचाने के निर्णय का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। स्टेशन पर मौजूद रेलवे के आलाधिकारीयो ने भी अपने स्टाफ का तालियाँ बजाकर उत्साह वर्धन किया।
Moradabad: भाजपा नेता पर दबंगों का जानलेवा हमला, पूरा मामला सीसीटीवी में कैद
दोपहर में मिली थी सूचना
एडीआरएम एन एन सिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर में सूचना मिली कि मजदूरों को भोजन पानी की व्यवस्था करानी है, जिसके बाद स्टाफ को अलर्ट कर व्यवस्था की गयी। सभी मजदूरों को खाना-पीना दिया गया है। साथ ही उनका उत्साह वर्धन भी किया गया है।