डिप्टी सीएम मौर्य से भोजन माताओं ने कर दी ऐसा मांग कि वह सिर झुकाकर चुपचाप निकल गए
इस थाने का रंग बदला
अमरोहा जिले के अमरोहा देहात के थाना प्रभारी राजीव शर्मा भी अपने आपको पीछे क्यों रखते। दीपावली का समय रंगाई पुताई कराने का बहाना मिल गया और थाने पर भगवा रंग चढ़वा दिया। अमरोहा देहात के थाने का रंग ग्रे रंग से और बीच मे लाल रंग की पट्टी थी। लेकिन थाना प्रभारी ने लाल रंग की पट्टी हटवाकर भगवा रंग की कर दी। जबकि अमरोहा जिले के बाकी थानों के रंग पुराना वाला ही है। ऐसा क्या है जो बिना किसी मानक के थानों में अपनी मर्जी से रंग करवाया जा रहा है। अगर मुरादाबाद जिले के थानों की बात करे तो यहा सभी थाने सफेद रंग और पीली पट्टी से रंगे है।
एसपी ने दिया चौंकाने वाला जबाब
वहीँ जब एसपी अमरोहा विपिन ताडा से इस बारे में पूछा एसपी साहब ने कहा कि अगर थाने पर पुलिस का रंग रहेगा तो लोग थाने आने से डरेंगे, दीपावली और दशहरे का समय है। इसलिए रंगाई पुताई करायी जा रही है। उलटा पत्रकारो से ही पूछ लिया कि अच्छा तुम ही बताओ कि थाने पर कौन सा रंग होना चाहिए। फिर जोरदार ठहाके लगाकर हसने लगे मानो जैसे थानों को अपनी मर्जी से रंगाई कराने और भगवा रंग चढ़वाने पर सरकार ने किसी इनाम देने की घोषणा कर दी हो।