scriptMoradabad News: राहत के बाद मुरादाबाद में फिर छाया घना कोहरा, शीतलहर से कांपे लोग, हाईवे पर विजिबिलिटी घटी | After relief dense fog again appears in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: राहत के बाद मुरादाबाद में फिर छाया घना कोहरा, शीतलहर से कांपे लोग, हाईवे पर विजिबिलिटी घटी

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में तीन दिन से तेज धूप के बाद सोमवार को एक बार फिर घने कोहरे ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह से ही कोहरे की मोटी चादर के कारण विजिबिलिटी महज 7 मीटर तक सिमट गई।

मुरादाबादJan 27, 2025 / 10:56 am

Mohd Danish

After relief dense fog again appears in Moradabad

Moradabad News: राहत के बाद मुरादाबाद में फिर छाया घना कोहरा..

Moradabad Weather News: मुरादाबाद में धूप के बाद फिर से घना कोहरा छाया हुआ है। शीतलहर तेज होने के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। कोहरे की वजह से हाईवे पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। शहर में चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ रहा है। कम दृश्यता के कारण ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं, जिससे उनके समय-सारणी में देरी हो रही है। स्थानीय लोग सिर्फ अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।

लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

मुरादाबाद में हल्की राहत के बाद कोहरे भरी गलन के साथ ठिठुरन बढ़ गई। सुबह से शहरी इलाकों में धुंध छाई है। इस दौरान आसमान में बादल भी छाए है। स्वास्थ्य विभाग ने विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह जारी की है। लोग अलाव और अन्य तापीय साधनों का सहारा लेकर खुद को ठंड से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। मौसम के लगातार बदलते मिजाज का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है।

बदला मौसम का मिजाज

कड़ाके की ठंड के मौजूदा दौर में चौबीस घंटे पहले मिली चमकदार धूप की राहत एक बार फिर कोहरे के कहर और बर्फीली हवा की आफत में बदल गई। सोमवार को घना कोहरा छाने के साथ ही जबरदस्त सर्द हवा के झोंकों ने हाथ पैर सुन्न होने के हालात पैदा कर दिए। सोमवार को मौसम का मिजाज रविवार की तुलना में काफी बदल गया।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: राहत के बाद मुरादाबाद में फिर छाया घना कोहरा, शीतलहर से कांपे लोग, हाईवे पर विजिबिलिटी घटी

ट्रेंडिंग वीडियो