पकड़े गए दोनों युवकों के कब्जे से 32 बोर के 60 ज़िंदा कारतूस, जबकि 315 बोर के 60 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा तो तमंचे 12 बोरऔर 315 बोर समेत एक 32 बोर का पिस्टल भी मिले हैं। एसपी विपिन ताडॉ ने मीडिया को बताया कि गुन्नौर निवासी योगेंद्र मुरादाबाद के संभल में गन हाउस की दुकान पर नोकरी करता था। वहां से कारतूस चुराकर यह लाता था, जिन्हें मार्केट में बेचकर धन कमाता था। इसके अलावा अपने धंधे को और आगे बढ़ाने के लिए उसने अपने एक साथी की मदद ली, जो अवैध तमंचा बनाने का काम करता था । यह दोनों मिलकर मार्केट में लोगों को मौत का समान बेचकर अपनी जीविका चलाते थे।
यह भी पढ़ेंः UP के इस शहर में 20 एसओजी और पुलिसकर्मियों के हथियार छीनकर बनाया गया बंधक
गिरफ्तार युवकों का जाल कहां-कहां फैला हुआ है। इसकी अलग से जांच करवाई जा रही है। एसपी ने बताया कि इन आरोपियों ने यह बात हमें बताई कि यहां से कारतूस चोरी करते थे। वहां के पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर आरोपी के बयान की जांच करवाई जाएगी, ताकि उस दुकान मालिक को पता चले कि उनके नोकर ने उनकी दुकान में बिक्री को रखे कारतूस चुरा कर बेच दिये हैं।