बड़ी खबरः इस बड़े अरबों के घोटाले में फंस सकते है अखिलेश आैर मायावती
दरअसल, मामला हसनपुर थाना क्षेत्र का है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम करीब 4 बजे एंबुलेंस सेवा से जुड़ा एक अधिकारी ट्रक यूनियन के बराबर में चाय की दुकान पर बैठा हुआ चाय की चुस्की ले रहा था। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार एएनएम ने आते ही पैर से चप्पल निकाली और अधिकारी के सिर पर बरसानी शुरू कर दी।यह देख आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह गए।एएनएम चप्पलों से पीटती रही और जनता तमाशबीन बनी रही। कई मिनट तक हुए हंगामे में मौके पर खासी भीड़ जुट गई।
योगी राज में महिला से गैंगरेप के बाद कर दी पति की हत्या, सपा के इस पूर्व मंत्री की मदद से दर्ज हुअाा मुकदमा
एएनएम लगातार अधिकारी पर चप्पल बरसाती रही, लेकिन अधिकारी ने कुछ नहीं कहा।इसके बाद में एएनएम ने खुद डायल 100 पुलिस को फोन कर छेड़छाड़ करने की शिकायत की तो पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गई।प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा ने बताया कि एएनएम व आरोपी के बीच विभागीय कहासुनी हुई है।पुलिस को कोई तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को भी छोड़ दिया है।