scriptचाय की चुस्की ले रहे अधिकारी पर महिला नर्स ने बरसा दी चप्पल, देखते रहे लोग | lady nurse beating officer in moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

चाय की चुस्की ले रहे अधिकारी पर महिला नर्स ने बरसा दी चप्पल, देखते रहे लोग

अधिकारी को पीटने के बाद खुद ही बुला ली पुलिस आैर दी शिकायत

मुरादाबादJun 27, 2018 / 02:25 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

चाय की चुस्की ले रहे अधिकारी पर महिला नर्स ने बरसा दी चप्पल, देखते रहे लोग

मुरादाबाद।अमरोहा जिले में एक अस्पताल में तैनात नर्स द्वारा एंबुलेंस सेवा से जुड़े एक अधिकारी को सरेआम चौराहे पर चप्पल से पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी पर महिला ने छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए जमकर पीटा।अधिकारी को एएनएम चप्पलों से पीटती रही और जनता तमाशबीन बनी रही। इधर, पीटने के बाद अधिकारी ने कहा कि महिला है, वह महिला पर हाथ नहीं उठा सकता। इसके बाद नर्स ने खुद डॉयल 100 को छेड़छाड़ की शिकायत कर दी।मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी अधिकारी को अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबरः इस बड़े अरबों के घोटाले में फंस सकते है अखिलेश आैर मायावती

दरअसल, मामला हसनपुर थाना क्षेत्र का है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम करीब 4 बजे एंबुलेंस सेवा से जुड़ा एक अधिकारी ट्रक यूनियन के बराबर में चाय की दुकान पर बैठा हुआ चाय की चुस्की ले रहा था। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार एएनएम ने आते ही पैर से चप्पल निकाली और अधिकारी के सिर पर बरसानी शुरू कर दी।यह देख आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह गए।एएनएम चप्पलों से पीटती रही और जनता तमाशबीन बनी रही। कई मिनट तक हुए हंगामे में मौके पर खासी भीड़ जुट गई।

यह भी पढ़ें

योगी राज में महिला से गैंगरेप के बाद कर दी पति की हत्या, सपा के इस पूर्व मंत्री की मदद से दर्ज हुअाा मुकदमा

एएनएम लगातार अधिकारी पर चप्पल बरसाती रही, लेकिन अधिकारी ने कुछ नहीं कहा।इसके बाद में एएनएम ने खुद डायल 100 पुलिस को फोन कर छेड़छाड़ करने की शिकायत की तो पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गई।प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा ने बताया कि एएनएम व आरोपी के बीच विभागीय कहासुनी हुई है।पुलिस को कोई तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को भी छोड़ दिया है।

Hindi News / Moradabad / चाय की चुस्की ले रहे अधिकारी पर महिला नर्स ने बरसा दी चप्पल, देखते रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो