scriptकड़ाके की ठंड में सपना चौधरी के साथ मुरादाबाद में लोगों ने जमकर लगाए ठुमके | Dancer sapna choudhary programme in ex mp sarvesh singh village | Patrika News
मुरादाबाद

कड़ाके की ठंड में सपना चौधरी के साथ मुरादाबाद में लोगों ने जमकर लगाए ठुमके

Highlights -पूर्व सांसद के निजी कार्यक्रम में आयीं थीं -अपने मशहूर गानों पर किया डांस -पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

मुरादाबादDec 24, 2019 / 10:04 am

jai prakash

sapna_choudhary.jpg

मुरादाबाद: सोमवार को जहां सीजन की सबसे कड़ाके की ठंड पड़ी, वहीँ इस मौसम में आग मशहूर डांसर सपना चौधरी ने आग लगा दी। जी हां सपना चौधरी पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के पौत्र के जन्मदिन पर आयोजित उनके पैतृक गांव में आयोजित समारोह में प्रस्तुति देने आईं थी। जहां लोग उनके ठुमके देखकर दीवाने हो गए। इतनी ठंड के बावजूद सपना के चहेतों में कोई कमी नहीं आई। जिसके लिए पुलिस को ख़ासा मशक्कत करनी पड़ी।

CAA Protests : आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ दंगाईयों भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज
इन गानों पर लगाए ठुमके

सपना चौधरी को मंच पर देखते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जब लोगों को इसके बारे में पता चला कि उनके इलाके में सपना आ रही हैं तो काफी संख्या में उनके प्रशंसक यहां पहुंचे। लोगों ने सपना चौधरी का हाथ हिलाकर स्वागत किया। सपना चौधरी ने दीवानों को निराश नहीं किया। उन्होंने अपनी अदाओं के साथ मनमोहक डांस प्रस्तुत कर दीवानों को भी साथ झूमने के लिए मजबूर कर दिया। उनके गीत चुंदरी जयपुर से मंगवाई पायल भी प्यारी लगे पर लोग झमकर झूमे। अपने सामने सपना को देखकर दर्शकों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। सपना ने तेरी आंखों का काजल, गोली चलवावेगी समेत अपने कई सुपरहिट गानों पर प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Hindi News / Moradabad / कड़ाके की ठंड में सपना चौधरी के साथ मुरादाबाद में लोगों ने जमकर लगाए ठुमके

ट्रेंडिंग वीडियो