VIDEO: मुरादाबाद पुलिस पर अकेले भारी पड़ा सलमान खान का बाउंसर, देखें वीडियो
गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा निवासी दानिश ऑटो चालक है। दानिशके 12 वर्षीय बेटे मोहम्मद अलफेज ने घर में रखी मच्छर मारने की दवा को पानी समझ कर पी लिया। बच्चे के कीटनाशक पीने की जानकारी जब दानिश को लगी तो वह दंग रह गया उसने आनन-फानन में बेटे मोहम्मद अल्फेज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टर अरुण ने बताया कि 24 घंटे तक बच्चा निगरानी में रहेगा। जब तक उसकी बॉडी से पूरी तरह पाइजन नहीं निकल जाता।