scriptNew Year 2020 में साल के साथ आपकी जिन्दगी से जुड़े कुछ नियम भी बदल रहे हैं, जानिए क्या-क्या हो रहा बदलाव | Change twenty things in this year for daily life | Patrika News
मुरादाबाद

New Year 2020 में साल के साथ आपकी जिन्दगी से जुड़े कुछ नियम भी बदल रहे हैं, जानिए क्या-क्या हो रहा बदलाव

एटीएम भी नए साल में जाएगा बदल
ज्वैलरी और लग्जरी आइटम हो जाएंगे महंगेनए साल से बदल रहे हैं कुछ नियम
बैंक से लेकर बीमा में हो रहा बड़ा बदलाव
जेब कर लीजिए मजबूत, एसी,फ्रिज के साथ गाड़ियां भी होंगी महंगी

मुरादाबादJan 04, 2020 / 03:20 pm

jai prakash

new_year_mbd.jpg

मुरादाबाद: साल 2019 देश और कई राज्यों में हमने नयी सरकारों को देखा, बल्कि आम आदमी की जिन्दगी से जुड़े कई बदलाव भी देखे। 2020 में भी आपकी जिन्दगी से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं, उनके बारे में जानना बेहद जरुरी है।
1- PAN और आधार कार्ड का लिंक होना अब 31 दिसम्बर तक जरुरी हो गया है। इसके बिना न सिर्फ आपका वित्तीय लेनदेन प्रभावित होगा बल्कि,आप इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल नहीं कर पाएंगे। जोकि नए साल में आपके लिए किसी झटके से कम नहीं है।
2- इसी तरह 2018-19 का आईटीआर फाइल नहीं किया तो 31 दिसम्बर के बाद जुर्माना लगेगा.
3- देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने मैग्नेटिक चिप वाले डेबिट कार्ड बंद करने जा रही है। एक जनवरी से ये कार्ड काम नहीं करेंगे। लिहाजा इन्हें समय रहते बदलवा लें। वहीँ बैंक ने रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक बिना ओटीपी के दस हजार से अधिक की एटीएम से निकासी पर रोक लगा दी है।
4- डिजीटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए अब एक जनवरी 2020 से बैंक के ग्राहकों को NEFT फंड ट्रान्सफर पर कोई चार्ज नहीं देना होगा।
5- GST रजिस्ट्रेशन नया सिस्टम अब 1 जनवरी 2020 से लागू होगा। पहले वार्षिक रिटर्न फ़ाइल करने की समय सीमा 31 अगस्त 2019 तक बढाई गयी थी।
6- सर्विस टैक्स और एक्ससाइज ड्यूटी से जुडी योजना सबका विश्वास अब 31 दिसम्बर 2019 को बंद हो जाएगी। यानि नए साल में इस सेवा का लाभ नहीं मिलेगा।
7- देश में एक राशन कार्ड स्कीम को अमली जामा पहनाया जाना है, इसमें एक उपभोक्ता का अब एक ही राशन कार्ड बनेगा, जो वो देश में कहीं भी इस्तेमाल कर सकेगा।
8- एक जनवरी से EPFO से जुड़े कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, केंद्र सरकार ने इसके लिए नए नियमों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब इसकी सीमा में ज्यादा कर्मचारी आयेंगे।
9- इसी तरह अब ग्राहकों के लिए हाल मार्क गहने खरीदना अनिवार्य होंगे, जिसकी सीमा 15 जनवरी तक है। इसके बाद बिना हाल मार्क के गहने नहीं मिलेंगे।
10- 1 फरवरी 2020 से जीवन बीमा पॉलीसी के नियम बदल जाएंगे। IRDA बीमा कंपनियों को आदेश दे चुका है। ये चेंज लिंक्ड, नॉन लिंक्ड जीवन बीमा पॉलीसी में होगा। इस पॉलिसी के लागू होने के बाद प्रीमियम महंगा हो जाएगा और गारंटीड रिटर्न थोड़ा कम हो सकता है। पॉलीसी मैच्योरिटी पर निकासी की सीमा 33% से बढ़ाकर 60% होनी संभव है। पॉलिसी लेने वाले को गारंटीड रिटर्न का विकप्ल भी मिलेगा। साथ ही यूलिप निवेशकों के लिए मिनिमम लाइफ कवर घट जाएगा।
11- अब टोल टैक्स पर सभी वाहनों से फ़ास्टटैग से वसूली होगी, सरकार ने इसकी समय सीमा 15 जनवरी तक बढ़ा दी है।
12- अगर आप गाड़ी लेने का मूड बना रहे हैं तो ज़रा पॉकेट बढ़ा लीजिये, क्यूंकि एक जनवरी 2020 से सभी कम्पनियां अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रहीं हैं, जिसमें सबसे बड़ा कारण बीएस सिक्स इंजन है।
13- नयी तकनीक के कारण इस साल से फ्रिज और एसी के दाम भी बढ़ जायेंगे। खासकर फाइव स्टार एसी के दामों में 5000 से 6000 तक दाम बढ़ जाएंगे।
14- वहीँ इस नए साल में सरकार टैक्स छूट में राहत दे सकती है, पिछले साल पांच लाख तक की रकम इसमें शामिल थी, अब कितनी बढ़ेगी, ये बजट के बाद ही तय होगा।
15- महंगाई की मार इस साल भी जारी रहेगी, FMCG प्रोडक्ट्स सभी महंगे जायेंगे इस बार। कम्पनियों का इसके पीछे तर्क है कि कच्चा माल पहले के मुकाबले महंगा हो रहा है, लिहाजा दाम बढ़ाना जरुरी है।
16- इस साल सरकार बिजली चोरों पर भी लगाम लगाने के नियम कसने जा रही है। इसमें हर राज्य में योजना बनाकर काम होगा।
17- यही नहीं एक जनवरी, 2020 से सभी तरह के गैर-जीवन बीमा का प्रीमियम 10-15 फीसदी बढ़ सकता है। बीमा कंपनियां रीइंश्योरेंस में बढ़ाई गई राशि का भार ग्राहकों पर डालने की तैयारी कर रही हैं। इसके दायरे में नई और पुरानी दोनों बीमा पॉलिसी आएंगी जिसमें व्यक्तिगत या सामूहिक बीमा शामिल होगा।
18- इस साल आयातित मोबाइल भी महंगे हो सकते हैं, क्यूंकि सरकार अपना राजस्व बढ़ाने के स्रोत ढूंढ रही है।जिस कारण इनपर ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है।
19- इस साल लग्जरी आइटम भी और महंगे हो सकते हैं, इसमें महंगी कारें, डायमंड ज्वैलरी जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं।
20- वहीँ फ़र्टिलाइज़र पर टैक्स बढ़ने से किसानों को झटका लग सकता है , क्यूंकि मौजदा दरों से ज्यादा खाद के दाम बढ़ सकते हैं।

Hindi News / Moradabad / New Year 2020 में साल के साथ आपकी जिन्दगी से जुड़े कुछ नियम भी बदल रहे हैं, जानिए क्या-क्या हो रहा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो