scriptUP Weather: यूपी के कई जिले कोहरे की चपेट में, IMD ने ठंड को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट | UP Weather Many districts of UP in the grip of fog | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी के कई जिले कोहरे की चपेट में, IMD ने ठंड को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट

UP Weather Update: मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए बताया है कि आज यानी 14 नवंबर को उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क और साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह के समय हल्की धुंध और कुछ क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की संभावना है।

मुरादाबादNov 14, 2024 / 06:50 am

Mohd Danish

UP Weather Many districts of UP in the grip of fog

UP Weather: यूपी के कई जिले कोहरे की चपेट में..

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर अब दिखने लगा है। बुधवार सुबह कई जगहों पर ठीकठाक कोहरा देखने को मिला। सड़क पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। बुधवार को कोहरे का पहला अटैक पूरे प्रदेश में देखने को मिला। फिलहाल प्रदेश में ठंडक का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है। जिसके बाद ठंड बढ़े सकती है। मौसम विभाग ने गुरुवार को मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर,अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली समेत कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड और हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की उम्मीद है। अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इन पहाड़ी इलाकों से हो कर आने वाली हवा सर्द होगी। साथ ही हवा की गति ज्यादा होने से प्रदूषण की परत भी हट जाएगी। ऐसे में दिन के तापमान में तेज और रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी के कई जिले कोहरे की चपेट में, IMD ने ठंड को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो