उपचुनाव से पहले योगी सरकार ने यहां शुरू करार्इ पलायन की जांच , देखें वीडियो
स्टूडेंट प्रोफाइल प्रिंटिंग के नाम मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ा खेल कर डाला। मुरादाबाद के आस पास के जिलो में जो प्रिंटिंग 5 या 6 रुपए प्रति छात्र कराई गई वही प्रिंटिंग मुरादाबाद के बीएसए संजय सिंह ने 12 रुपए 90 पैसे में करवाई है। यानी बाकी जिलो के रेटों से दुगने से भी ज्यादा दामों में। जिले भर में लाखों छात्रों प्रोफाइल प्रिंटिंग में जमकर कमीशन खाया गया। साथ ही प्रिंटिंग का टेंडर भी अपने करीबी ठेकेदार को देने का आरोप बीएसए संजय सिंह पर लगा है। बीएसए पर करप्शन के आरोप बीजेपी के शहर विधायक रितेश गुप्ता ने लगाए है। बीएसए के कारनामों की शिकायत मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से भी की गई है। विधायक रितेश के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग से तम शिकायतें उनके पास आ रही थी। जब प्रमाण मिलने लगे तो ये शिकायत यहां के जिलाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी की गयी। ऐसे अधिकारी सैकार की छवि खराब कर रहे हैं। फ़िलहाल इस शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उधर बीएसए ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।
मानव अधिकार आयोग ने गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी को पेश होने के लिए किया तलब