घने कोहरे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने यूपी के करीब 28 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि पश्चिम यूपी समेत पूर्वी यूपी में घना कोहरा पड़ सकता है। जिन जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, उनमें नोए़डा, बुलंदशहर, अलीगढ, बरेली, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर शामिल हैं।
हल्की बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा होने की संभावना है। साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।