scriptमुरादाबाद में सहकारी समितियों के सदस्य बनने के लिए 34 हजार किसानों ने किया आवेदन, इस तरह मिलेगा फायदा | 34 thousand farmers applied to become members of cooperative societies | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में सहकारी समितियों के सदस्य बनने के लिए 34 हजार किसानों ने किया आवेदन, इस तरह मिलेगा फायदा

Moradabad: सहकारी समितियों पर नये किसानों को सदस्य बनाने के अभियान के तहत 34 हजार 500 किसान सदस्य बने है।

मुरादाबादOct 26, 2023 / 04:44 pm

Mohd Danish

Cooperative Societies Moradabad
Cooperative Societies Moradabad: जबकि लक्ष्य 16 हजार किसानों को सदस्य बनाने का था। लेकिन लक्ष्य से भी काफी ज्यादा किसान हो गये है। सदस्य बनने पर किसानों को तरह-तरह से फायदा मिलेगा।

बतादें कि जिले की सभी सहकार समितियों पर इन दिनों नये किसानों को सदस्य बनाया गया है। यह अभिया पिछले महीने से चलाया जा रहा है। इससे पहले 1 लाख 25 हजार किसान पहले से ही समितियों के सदस्य हैं। समिति का सदस्य बनने से किसानों को खाद बीज आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा किसानों को तीन प्रतिशत के ब्याज पर तीन लाख तक का ऋण भी मिल सकेगा। जिससे किसान कृषि के साथ-साथ कोई व्यवसाय भी कर सकता है।
सदस्य ही समितियों के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करते है। समिति से मिलने वाले ऋण से किसान मधुमक्खी पालन, पशुपालन और दूसरा कोई व्यवसाय कर सकता है। सहकारिता आयुक्त जितेंद्रपाल सिंह ने बताया कि 34 हजार 500 किसान सदस्य बने हैं। जिससे समिति से मिलने वाली सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा किसानों को मिल सके।
यह भी पढ़ें

रामपुर में पराली जलाने पर प्रशासन सख्त, 45 हजार डाला जुर्माना, 17500 वसूले

सहकारी समिति के लाभ
खुली सदस्यता समान हितों वाले व्यक्ति सहकारी समिति का गठन कर सकते हैं। कोई भी सक्षम व्यक्ति किसी भी समय सहकारी समिति का सदस्य बन सकता है और जब चाहे स्वेच्छा से समिति की सदस्यता को छोड़ भी सकता है।
https://youtu.be/hGuwNNAtnD4

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में सहकारी समितियों के सदस्य बनने के लिए 34 हजार किसानों ने किया आवेदन, इस तरह मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो