scriptआइएसआइ से जुड़े संगठन के 6 सदस्यों को पंजाब एजीटीएफ ने पकड़ा | Punjab AGTF arrested 6 members of organization linked to ISI | Patrika News
मोहाली

आइएसआइ से जुड़े संगठन के 6 सदस्यों को पंजाब एजीटीएफ ने पकड़ा

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर दी जानकारी

मोहालीAug 31, 2023 / 06:59 pm

Ram brajesh pal

आइएसआइ से जुड़े संगठन के 6 सदस्यों को पंजाब एजीटीएफ ने पकड़ा

आइएसआइ से जुड़े संगठन के 6 सदस्यों को पंजाब एजीटीएफ ने पकड़ा

मोहाली. पंजाब में बड़ी आतंकवादी साजिश को पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने नाकाम कर दिया है। एजीटीएफ ने मोहाली पुलिस की सहायता से आइएसआइ से जुड़े संगठन के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी पंजाब के डीजीपी ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) के जरिए दी। पुलिस के अनुसार पकड़े गए गिरोह के सभी 6 सदस्य आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ग्रुप से जुड़े हुए हैं। ये सभी आतंकवादी पाकिस्तान भाग गए थे और वहीं से रिंदा गु्रप की हिदायतों पर पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहा था। यह ग्रुप इस बार फिर से पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। आतंकी अपनी साजिश में सफल हो पाते इससे पहले ही पंजाब पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सभी ६ आतंकियों को दबोच लिया। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, “हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा गैंग से जुड़े 6 साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने इसी साल अप्रेल 2023 में पटियाला में दोहरे हत्या को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद सेस ही इस गिरोह के सभी सदस्य फरार चल रहे थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि पकड़े गए आतंकी पंजाब में हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

Hindi News / Mohali / आइएसआइ से जुड़े संगठन के 6 सदस्यों को पंजाब एजीटीएफ ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो