कॉल सेंटर में नौकरी करती थी मृतका जानकारी के मुताबिक, मृतका बलजिंदर कौर फतेहगढ़ साहिब के फतेहपुर जट्टां गांव की रहने वाली थी और पिछले 9 वर्षों से मोहाली शहर के फेज-5 में ही एक कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। CCTV फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि मृतका अपने सहेलियों के साथ काम पर जा रही थी। इसी दौरान नकाब पोश हमलावर ने उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम सुखचैन सिंह है जो कि समराला का रहने वाला है और वहीं पर एक पेट्रोल पंप पर काम करता है।
एक-दूसरे को पहले से जानते थे आरोपी और मृतका
मृतका के भाई ने बताया कि कंपनी के मैनेजर ने फोन कर के घटना की जानकारी दी। मृतका के परिवार का कहना है कि सुखचैन के बारे में बलजिंदर ने उन्हें कभी नहीं बताया था। वहीं, पंजाब पुलिस का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और किसी बात को लेकर उनमें बहस हुई थी। हालांकि इस पूरे मामले में अब पंजाब महिला आयोग की भी एंट्री हो गई है। आयोग की अध्यक्ष लाली गिल ने भी पुलिस की बात पर मुहर लगाई है।