Weather Update : पंजाब में गर्मी हुई प्रचंड, मोहाली में गर्मी से एक की मौत
Weather Update : मृतक नेपाल का रहने वाला था। वह कुक का काम करता था। पंजाब पुलिस ने इस बात की जानकारी उसके परिवार को भेज दी है।
Weather Update : पंजाब में माेहाली में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम लू लगने के कारण व्यक्ति की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान राज बहादुर(40) के रूप में हुई है, जो नेपाल का रहने वाला था। वह फेज-5 में एक पीजी में कुक था।
राज बहादुर दोपहर जूस विक्रेता की दुकान के पास कुर्सी पर बैठ गया और जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो दुकानदार की नजर उस पर पड़ी। जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो दुकानदार ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल फेज-6 पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी और निचले इलाके भी भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन में तेज धूप के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। पिछले 24 घंटों में इन राज्यों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Hindi News / National News / Weather Update : पंजाब में गर्मी हुई प्रचंड, मोहाली में गर्मी से एक की मौत