scriptLive in relationship को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला | Important decision of Punjab-Haryana High Court about Live in relation | Patrika News
मोहाली

Live in relationship को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला

लड़का और लड़की दो दिन साथ रहें तो भी लिव इन रिलेशनशिप
उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने एक लाख का जुर्माना किया माफ
उम्र 20 साल होने के कारण युवती को कस्टडी में देने से इनकार

मोहालीMay 26, 2020 / 05:38 pm

Bhanu Pratap

punjab haryana high court

punjab haryana high court

चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट Punjab-Haryana High Court की डबल बेंच Double bench ने लिव इन रिलेशनशिप Live in relationship को लेकर महत्वपूर्ण फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि लड़का-लड़की दो दिन भी साथ रहते हैं तो यह लिव इन रिलेशनशिप है। लंबे समय तक संबंध बनाते हुए साथ रहना ही लिव इन रिलेशनशिप नहीं है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने प्रेमी पर लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना माफ कर दिया है।
एकल पीठ ने लगाया था जुर्माना

इससे पहले पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की एकल पीठ के समक्ष याचिका दाखिल करते हुए याची ने कहा था कि उसकी प्रेमिका उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस दौरान उसके परिजन उसको बलपूर्वक ले गए थे। सिंगल बेंच ने कहा था कि ऐसा कोई सबूत मौजूद नहीं है, जिससे यह साबित किया जा सके कि युवती उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। यह सब युवती को बदनाम करने की साजिश है। इस टिप्पणी के साथ ही एकल पीठ ने युवक पर एक लाख जुर्माना लगाते हुए यह राशि युवती को अदा करने के आदेश दिए थे।
युवती को युवक की कस्टडी में देने से इनकार

एकल पीठ के इस फैसले के खिलाफ डिवीजन बेंच में अपील दाखिल की गई। केस की परिस्थितियों को देखते हुए हाईकोर्ट ने एकल पीठ द्वारा लगाया गया एक लाख का जुर्माना माफ कर दिया। डबल बेंच ने युवक की उम्र 20 साल ही होने के कारण युवती को उसकी कस्टडी में देने की मांग खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने कहा कि लड़का 21 साल की उम्र में बालिग होता है और उससे पहले शादी भी नहीं कर सकता। ऐसे में लड़की की कस्टडी उसे नहीं दी जा सकती।

Hindi News / Mohali / Live in relationship को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो