डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस हैंडसेट में 6.21 इंच फुल एचडी + डिस्प्ले जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2248 पिक्सल) है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SOC प्रोसेसर है। शाओमी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें एडवांस इंफ्रारेड फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिनमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर है जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल, 4 ऐक्सिस ओआईएस, डुअल पिक्सल अॉटोफॉक्स और वीडियो डिटेक्सन के साथ है। फोन के फ्रांट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो f/2.0 अपर्चर, 1.8 माइक्रो पिक्सल और पोर्ट्रेट ब्यूटी के साथ है। यह हैंडसेट तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ हैं जिनमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।