जानें कीमत और ऑफर्स Redmi 6A के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। इसे आज बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 5% डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की तरफ से यूजर्स को स्मार्टफोन की खरीद पर 2,200 रुपये कैशबैक और 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा भी मिलेगा। इच्छुक ग्राहकर इस हैंकसेट को ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीद सकते हैं।
जानें फीचर्स इसमें 5.45 इंच एचडी+ (1440 × 720 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर चलता है जिसे मीयूआई 10 पर अपग्रेड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी 6ए को पावर देने के लिए 3000mAh बैटरी है।