कीमत और उपलब्धता Poco F1 आर्मर्ड एडिशन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत23,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। मालूम हो Poco F1 को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन कंपनी की तरफ से मिल रहे डिस्काउंट के तहत ग्राहक इसे 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आर्मर्ड एडिशन की बिक्री 26 दिसंबर से कंपनी की साइट Mi.com और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर की जाएगी।
स्पेसिफिकेशंस इसमें 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। अब यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। इसमें आपको 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। इसके मौजूदा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जो सोनी आईएमएक्स 363 सेंसर के साथ आता है। वहीं, दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल वाला है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। पावर के लिए फोन में चार्ज 3 सपोर्ट वाला 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।