scriptXiaomi Mi A2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 2,200 रुपये कैशबैक के अलावा मिल रहा है ये बड़ा फायदा | Xiaomi Mi A2 with stock android smartphone launched in India | Patrika News
मोबाइल

Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 2,200 रुपये कैशबैक के अलावा मिल रहा है ये बड़ा फायदा

भारत में Mi A2 के 4 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज को पेश किया गया है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।

Aug 08, 2018 / 06:07 pm

Vishal Upadhayay

xiaomi

Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 2,200 रुपये कैशबैक के अलावा मिल रहा है ये बड़ा फायदा

नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने दूसरे एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Mi A2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस हैंडसेेट को पिछले महीनेे स्पेन में ग्लोबल लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 2017 में पेश किए गए Xiaomi Mi A1 का अपग्रेड वर्जन है। भारत में Mi A2 के 4 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज को पेश किया गया है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। Mi A2 की बिक्री 16 अगस्त से शुरू होगी। Reliance Jio की तरफ से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 2,200 रुपये का कैशबैक और 4.5 टीबी डेटा मुफ्त दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

399 रुपये वाले प्लान में Airtel ने किया बदलाव, अब मिलेगा 20 GB अतिरिक्त डाटा

Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। साथ ही स्क्रीन पर 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। डुअल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। सेेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मैजूद है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस बार फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। इस स्मार्टफोन में अनलॉक फीचर है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर मौज़ूद है। क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ फोन में 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 2,200 रुपये कैशबैक के अलावा मिल रहा है ये बड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो