scriptMi 10 5G की भारत में सेल शुरू, 3, 000 रुपये का मिलेगा कैशबैक, जानें ऑफर्स | Xiaomi Mi 10 Sale in India on Amazon, Mi Store, Price, Offers | Patrika News
मोबाइल

Mi 10 5G की भारत में सेल शुरू, 3, 000 रुपये का मिलेगा कैशबैक, जानें ऑफर्स

Mi 10 5G स्मार्टफोन की भारत में Sale शुरू
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
रियर में 108-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद

May 18, 2020 / 04:52 pm

Pratima Tripathi

Xiaomi Mi 10 Sale in India on Amazon, Mi Store, Price, Offers, Specifications

Xiaomi Mi 10 Sale in India on Amazon, Mi Store, Price, Offers, Specifications

नई दिल्ली। Xiaomi के Mi 10 5G स्मार्टफोन की भारत में सेल ( Mi 10 Sale ) शुरू हो गयी है। ग्राहक स्मार्टफोन को Mi.com, Amazon और official offline store से ( Mi 10 Amazon Sale ) खरीद सकते हैं। फोन को Coral Green और Twilight Grey कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा। ध्यान रहे कि हैंडसेट की Containment Zone में डिलिवरी नहीं की जाएगी।

Mi 10 5G Ram and Price

फोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें पहला 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल है और दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम व 256 स्टोरेज के साथ है। इनकी कीमत क्रमश- 49,999 रुपये और 54, 999 रुपये है।

Mi 10 Offers

अगर ऑफर्स की बात करें तो HDFC कार्ड से भुगतान करने पर 3, 000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा Wireless Earphones भी फ्री में मिलेगा। हालांकि इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब आप फोन की प्री-बुकिंग किए होंगे।

Mi 10 5G Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। फोन को ग्रीन व ग्रे कलर में उतारा गया है। इसमें इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Airtel का नया Plan लॉन्च, लंबी वैधता के साथ हर दिन 2GB Data व Zee5 Subscription Free

Mi 10 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 108-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Mi 10 5G की भारत में सेल शुरू, 3, 000 रुपये का मिलेगा कैशबैक, जानें ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो