अगर
शाओमी का यह फास्ट चार्ज मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा, तो इसके जरिए 4000 एमएएच तक के बैटरी वाले हैंडसेट को केवल 17 मिनट में फुल चार्ज कर लिया जाएगा। इसकी जानकारी बिन ने एक वीडियो शेयर कर के दिया थी। इस वीडियो में नए सुपर फास्ट चार्ज के जरिए 4000 एमएएच वाले स्मार्टफोन की बैटरी को मात्र 7 मिनट में आधा चार्ज करके दिखाया गया है। हालांकि इस डिवाइस को कब तक लॉन्च किया जाएगी इसकी जानाकरी अभी नहीं दी गई है।
इस तकनीक के आ जाने से यूजर्स को अपने साथ बड़े-बड़े पावर बैंक रखने की कोई जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं इस तकनीक से उन यूजर्स की समय का हल कर लिया जाएगा, जो अपने स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप से परेशान रहते हैं। आपको बता दें Huawei ने हाल में ही अपने स्मार्टफोन Mate X के लिए 55W फास्ट बैटरी चार्जर को लॉन्च किया था। कंपनी की माने तो यह सुपर फास्ट चार्जर फोन में मौजूद 4500 एमएएच की बड़ी बैटरी को केवल आधे घंटे में 85% तक चार्ज कर देती है।