Vertu सिग्नेचर डायमंड स्मार्टफोन को वेर्टू कंपनी ने बनाया है। यह कंपनी अपने लक्जरी फोनों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यह फोन प्लेटिनम से बना है, जो बिना मशीन के इस्तेमाल से बना है। इसमें हीरे लगाए गए हैं और इसके 200 मॉडल ही बाजार में उतारे गए हैं। इसकी कीमत 5,865,067.72 रुपये है।
iPhone का इस्मेमाल सभी लोग करना चाहते हैं लेकिन महंगी कीमत की वजह से इसे कुछ ही लोग खरीद पाते हैं। iPhone Princess Plus की कीमत 11,756.96 रुपये है और इसे ऑस्ट्रिया के मशहूर डिजाइनर पीटर एलॉईसन ने डिजाइन किया है। इस फोन में 138 प्रिंसेज कट और 180 ब्रिलियेंट कट हीरों लगे हैं।
Sony Ericsson का ब्लैक डॉयमंड VIPN स्मार्टफोन दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। इसमें 2 हीरे लगे हैं और एक नेविगेशन बटन पर है और दूसरा फोन के बैक में लगा हुआ है। इसकी कीमत 19,994,086.09 रुपये रखी गयी है।
ऐसे ही कई और स्मार्टफोन हैं जो दुनियाभर में अपनी महंगी कीमत की वजह से जाना जाता है और इसके गीने चुने मॉडल बनाए जाते हैं। इतना ही नहीं ये हैंडेसट कम बनने की वजह से इसके चाहने वाले को कई बार इंतजार भी करना पड़ता है। कई अमीर लोग तो ऐसे भी हैं जो इन फोन को खरीदने से पहले हजार बार सोचते हैं।