16 रुपये वाले प्लान की खासियत है कि इस पैक के वोडाफोन के दूसरे प्लान्स को भी रिचार्ज करा सकते है। यानी अगर आप इंटरनेट का लुफ्त लेना चाहते हैं तो इस पैक को रिचार्ज करा सकते है और अपनी मन पसंद फिल्म को बिना रोके देख सकते हैं। बता दें कि (idea) आइडिया ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 16 रुपये वाला प्लान पेश किया था।
इसके अलावा भी वोडाफोन के इंटरनेट पैक प्लान्स है। इसमें 29 रुपये वाला प्लान शामिल है जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 500MB डेटा मिलता है। इसके अलावा 47 रुपये वाले प्लान में 1 दिन की वैधता के साथ 3GB डेटा मिलता है। 92 रुपये वाले इंटरनेट पैक की वैधता 7 दिनों की है और इस दौरान यूजर्स को 6GB डेटा मिलेता। वहीं 98 रुपये, 49 रुपये और 33 रुपये वाले प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं, जिसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 3GB, 1GB और 500MB डेटा का लाभ मिलता है।
इससे पहले वोडाफोन ने 199 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया था। इसके बाद से 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को FUP लिमिट के साथ हर दिन 1.5GB (2G/3G/4G) डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज का लाभ दिया जा रहा है। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। वहीं 399 वाले प्लान में ग्राहकों को अब 84 दिनों की वैधता मिल रहा है। इसके अलावा हर रोज 1GB डेटा, 100 मैसेज और हर दिन अनमिलिटेड लोकल व STD c कॉलिंग का भी लाभ दिया जा रहा है। पहले इस प्लान की वैधता 70 दिनों की थी और हर दिन 1.4GB डेटा मिलता था ।