Vivo Y95 कीमत और ऑफर्स भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपये है। ग्राहक इस हैंडसेट को ऑफलाइन स्टोर और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद सकते हैं। वहीं, इस डिवाइस को Flipkart, Amazon और Paytm पर 26 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे स्टारी ब्लैक और नेब्यूला पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके लॉन्चिंग ऑफर के तहत वीवो नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पेश कर रहा है। साथ ही Paytm इसके खरीदारी पर 1,500 रुपये का कैशबैक दे रहा है। इसके अलावा रिलायंस जियो की तरफ से भी मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है।
Vivo Y95 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा Vivo Y95 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.22 इंच (1520 x 720 पिक्सल) ‘हैलो फुलव्यू’ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो एफ2.0 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, सकेंडरी कैमरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4030 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करती है।