scriptVivo के इस स्मार्टफोन में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत | Vivo Y91 price cut in India | Patrika News
मोबाइल

Vivo के इस स्मार्टफोन में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Vivo Y91 की कीमत में 1,000 रुपये की हुई कटौती।
जनवरी में 10,990 रुपये की कीमत में किया गया था लॉन्च।
अब फोन को 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं ग्राहक।

Mar 01, 2019 / 11:04 am

Pratima Tripathi

Vivo Y91

Vivo के इस स्मार्टफोन में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: Vivo ने अपने स्मार्टफोन Vivo Y91 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। इस हैंडसेट को जनवरी में 10,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब ग्राहक इस फोन को 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस नई कीमत के साथ ग्राहक फोन को ऑनलाइन स्टोर, Amazon India, पेटीएम मॉल और ऑफलाइन स्टोर से ले सकते हैं। इसके साथ ही हैंडसेट पर शानदार ऑफर के तहत 1,200 रुपये का ब्लूटूथ हेडफोन भी फ्री में मिल रहा है। इतना ही नहीं, जियो की तरफ से 4,000 रुपये का बेहतरीन फायदा और 3TB डेटा भी मिल रहा है।
Vivo Y91 की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y91 में 6.22 इंच की फुल व्यू एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/1.8 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावरफुल बैकअप देने के लिए 4030 एमएएच की बैटरी दी गयी है।फोन के अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है। यह फोन ओशियन ब्लू और स्टैरी ब्लैक कलर वेरियंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
Vivo Y91i जल्द होगा लॉन्च

गौरतलब है कि कंपनी भारत में जल्द ही Vivo Y91i स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है, जो Vivo Y91 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत भारत में 7,990 रुपये से शुरू हो सकती है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल 6.22 इंच फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉलूशन 1520X720 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गयी है। पावर के लिए 4,030mAh बैटरी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13+2 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Vivo के इस स्मार्टफोन में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो