अगर फीचर की बात करें तो Vivo Y83 में 6.22 इंच एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेज़ॉलूशन 720×1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। वहीं फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है।
इस फोन को 4 जीबी रैम में उतारा गया है, जिसमें 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।Vivo Y83 में दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 3 मेगापिक्सल का कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर के साथ सेल्फी व वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही कैमरे में एआई ब्यूटी फीचर्स भी मौजूद है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं पावर के लिए 3260 एमएएच की बैटरी दी गयी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.21x 75.24 x 7.7 मिलीमीटर है।
गौरतलब है कि हाल ही में Vivo ने X21 भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 35,990 रुपए रखी गई। इस स्मार्टफोन में 6.28 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पढ़ने पर 256 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन में पावर के लिए 3200एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है।