scriptVivo V23e की कीमत लीक, पावरफुल बैटरी और 50MP कैमरे के साथ हो सकता है भारत में लॉन्च | Vivo V23e price leak ahead launch check here all details | Patrika News
मोबाइल

Vivo V23e की कीमत लीक, पावरफुल बैटरी और 50MP कैमरे के साथ हो सकता है भारत में लॉन्च

Vivo V23e स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। इससे पहले अगामी हैंडसेट की माइक्रो साइट एक्टिव हुई थी, जिससे कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली। माइक्रोसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डिवाइस MediaTek Dimensity 810 चिपसेट के साथ आएगा और इसके अलावा फोन में 8 जीबी की रैम मिल सकती है।

Feb 20, 2022 / 10:47 am

Ajay Verma

vivo_v23e_5g.jpg

Vivo V23e

वीवो (Vivo) का नया स्मार्टफोन वीवो वी23ई (Vivo V23e) कल यानी 21 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस अगामी फोन की कीमत लीक हो गई है। इससे पहले अगामी डिवाइस की माइक्रोसाइट एक्टिव हुई थी, जिससे इसके कुछ फीचर्स की जानकारी मिली थी। आइए जानते हैं वीवो वी23ई की संभावित कीमत के बारे में विस्तार से…


Vivo V23e की संभावित कीमत:

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वी23ई स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 28,990 रुपये रखी जाएगी और इसे सनशाइन गोल्ड-मिडनाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं YouTube की वीडियो, अपनाएं यह सिंपल तरीका


Vivo V23e की स्पेसिफिकेशन:

Vivo V23e स्मार्टफोन 6.44 इंच के एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। इसमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड फनटच 12 पर काम करेगा।

कैमरे की बात करें तो Vivo V23e स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हो सकता है। जबकि सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी:

Vivo V23e स्मार्टफोन में 4,050mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इस फोन में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: स्लो हो गया है Netflix ? इन टिप्स की मदद से करें बफरिंग की समस्या को ठीक

Vivo T1 5G
बता दें कि वीवो ने हाल ही में Vivo T1 5G स्मार्टफोन को पेश किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 15,990 रुपये है। इस फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Vivo V23e की कीमत लीक, पावरफुल बैटरी और 50MP कैमरे के साथ हो सकता है भारत में लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो