script48MP क्वाड कैमरा के साथ Vivo V19 Neo लॉन्च, जानिए Price, व Specifications | Vivo V19 Neo launch, Specifications, Price, Sale, Details | Patrika News
मोबाइल

48MP क्वाड कैमरा के साथ Vivo V19 Neo लॉन्च, जानिए Price, व Specifications

8GB RAM के साथ Vivo V19 Neo लॉन्च
स्मार्टफोन में Snapdragon 675 SoC का इस्तेमाल
48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा मौजूद

Jun 15, 2020 / 03:12 pm

Pratima Tripathi

Vivo V19 Neo launch, Specifications, Price, Sale, Details

Vivo V19 Neo launch, Specifications, Price, Sale, Details

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने आडड Vivo V19 Neo को लॉन्च कर दिया है। ये फोन काफी हदतक Vivo V19 से मिलता जुलता है। फिलहाल फोन को फिलिपींस में पेश किया गया है। इसे ग्राहक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जिसमें एडमिरल ब्लू और क्रिस्टल व्हाइट कलर शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने 8GB RAM व 128GB स्टोरेज में इसे उतारा है, जिसकी कीमत PHP 17,999 ( लगभग 27,000 रुपये ) रखी गयी है।

Vivo V19 Neo Specifications

इस फोन में 6.44 इंच के Super AMOLED Ultra O Scree FHD+ डिस्प्ले है और Android 9 Pie पर आधारित FuntouchOS पर रन करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 675 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा।

फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।

Vivo V19 Specifications

इस स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल्स है। फोन Android 10 ओएस पर रन करता है और इसमें स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और डुअल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

17 जून को 5,000mah बैटरी वाला Oppo का ये स्मार्टफोन सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स

फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 48+8+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 32+8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और USB Type-C के साथ है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 48MP क्वाड कैमरा के साथ Vivo V19 Neo लॉन्च, जानिए Price, व Specifications

ट्रेंडिंग वीडियो