Vivo V19 Offers
फोन पर मिलने वाले ऑफर्स (Vivo V19 Sale Offer ) की बात करें तो HDFC और ICICI credit cards से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का कैशबैक ( Vivo V19 Discount ) मिलेगा। साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा। इतना ही नहीं Jio ग्राहकों को 40,000 रुपये तक का बेनिफिट्स मिलेगा। वहीं एयरटेल ग्राहकों डबल डेटा, Airtel Xstream Premium subscription, Wynk Music फ्री में मिलेगा। ये ऑफर ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों खरीद के साथ है। बता दें कि ऑनलाइन खरीदारी पर कुछ एक्स्ट्रा ऑफर भी दिया जा रहा है। IDFC Bank से भुगतान पर 5 फीसदी कैशबैक, वहीं HDB पर EMI cashback ऑफर है। साथ ही वोडाफोन आईडिया यूजर को 1.5GB data मिलेगा।
Vivo V19 Specifications
स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल्स है। फोन Android 10 ओएस पर रन करता है और इसमें स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और डुअल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ग्राहक मिस्टिक सिल्वर और पियानो ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
29 मई को Oneplus 8 Series की भारत में बिक्री, 18 मई को स्पेशल सेल
Vivo V19 Camera
फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें पहला f/2.08 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा f/2.28 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और USB Type-C के साथ है।