scriptVivo का यह शानदार स्मार्टफोन 9 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, तीन कैमरे के साथ मिल सकती है 5000 एमएएच की बैटरी | Vivo T1 5G launch in India on 9 feb 2022 expected price specs | Patrika News
मोबाइल

Vivo का यह शानदार स्मार्टफोन 9 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, तीन कैमरे के साथ मिल सकती है 5000 एमएएच की बैटरी

Vivo T1 5G स्मार्टफोन 9 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Feb 01, 2022 / 11:00 am

Ajay Verma

vivo_t1_5g.jpg

Vivo T1 5G

वीवो (Vivo) की नई T-सीरीज भारत में 9 फरवरी को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत वीवो टी 1 5जी (Vivo T1 5G) स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से की जाएगी। वहीं, यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पहले से मौजूद शाओमी, सैमसंग, एप्पल और ओप्पो जैसी कंपनियों के डिवाइसेज को कड़ी चुनौती देगा।


Vivo T1 5G की संभावित कीमत :
लीक्स की मानें तो वीवो का अपकमिंग वीवो टी 1 5जी मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। इस फोन की कीमत 25,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अगामी स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें : सरकार जल्द लेकर आएगी One Digital ID, आधार कार्ड और पैन जैसे दस्तावेज एक साथ कर सकेंगे लिंक

Vivo T1 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन :
वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इस फोन में Snapdragon 778G चिपसेट, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कैमरे की बात करें तो वीवो टी 1 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हालांकि, कैमरा सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है।

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में वीवो वाय 75 5जी स्मार्टफोन को पेश किया था। इस फोन की कीमत 21,990 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo Y75 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा। इस फोन में डुअल सिम स्लॉट है। इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी वर्चुअल रैम के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें : 19 साल के इस लड़के से Elon Musk हुए तंग, Twitter अकाउंट डिलीट करने के लिए 5,000 डॉलर का दिया ऑफर

इसमें 6.58 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें वाटर-ड्रॉप नॉच डिजाइन वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Vivo का यह शानदार स्मार्टफोन 9 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, तीन कैमरे के साथ मिल सकती है 5000 एमएएच की बैटरी

ट्रेंडिंग वीडियो