script4 कैमरे वाले Samsung Galaxy M30 को आज खरीदने का मौका, Jio के यूजर्स को मिल रहा 3,310 रुपये का फायदा | Today Samsung Galaxy M30 flash sale start at 12 on Amazon | Patrika News
मोबाइल

4 कैमरे वाले Samsung Galaxy M30 को आज खरीदने का मौका, Jio के यूजर्स को मिल रहा 3,310 रुपये का फायदा

आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध हो रहा Galaxy M30
स्मार्टफोन में है इनफिनिटी U नॉच डिस्प्ले है 4 कैमरे
यहां जानें स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स और ऑफर्स

Apr 30, 2019 / 11:21 am

Vishal Upadhayay

samsung

4 कैमरे वाले Samsung Galaxy M30 को आज खरीदने का मौका, Jio के यूजर्स को मिल रहा 3,310 रुपये का फायदा

नई दिल्ली: Samsung ने अपने M सीरीज में इस साल तीन नए स्मार्टफोन को पेश किया है। इनमें Galaxy M10, M20 औरM30 शामिल हैं। जहां Galaxy M10 और M20 को ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, Galaxy M30 को अभी भी फ्लैश सेल के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर आप भी इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी इसे आज दोपहर 12 बजे फिर से सेल के लिए उपलब्ध करा रही है। स्मार्टफोन को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट अमेज़न (Amazon) से कई शानदार ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M30 कीमत और ऑफर्स

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने Samsung Galaxy M30 के दो वेरिएंट को पेश किया है। इनमें 4 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,900 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक फोन के साथ 1,119 रुपये का डैमेज प्रोटेक्शन ले सकते हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो की तरफ से 3,310 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M30 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में इनफिनिटी U नॉच वाला 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन कंपनी की v9.5 बैस्ड एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें एक्सिनोस 7904 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13, 5 और5 मेगापिक्सल का रियर कैैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 4 कैमरे वाले Samsung Galaxy M30 को आज खरीदने का मौका, Jio के यूजर्स को मिल रहा 3,310 रुपये का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो