Honor 10 lite कीमत और ऑफर्स भारत में स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और hihonor.in पर आज मध्यरात्रि से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ मिलने ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। अगर ग्राहक स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो उन्हें 5 % की छूट मिलेगी। इसके अलावा हैंडसेट को 2,334 रुपये नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
Honor 10 lite स्पेसिफिकेशंस इसमें 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस (1080×2340) पिक्सल दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। वहीं, क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। हॉनर का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर काम करता है। फोन के दोनों ही मॉडल में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। पावर के लिए फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।