scriptआज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Honor 10 lite, मिलेंगे ये बड़े ऑफर्स | Today first sale of Honor 10 lite | Patrika News
मोबाइल

आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Honor 10 lite, मिलेंगे ये बड़े ऑफर्स

भारत में स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।

Jan 20, 2019 / 10:57 am

Vishal Upadhayay

honor

आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Honor 10 lite, मिलेंगे ये बड़े ऑफर्स

नई दिल्ली: Huawei के सब-ब्रांड Honor ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन honor 10 lite को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया है। वहीं, इस हैंडसेट को आज यानी 20 जनवरी को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके खासियत की बात करें तो इसमें दिया गया 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह हैंडसेट पिछले साल पेश किए गए Honor 9 Lite का अपग्रेड वर्जन है। ग्राहक हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक, सेफायर ब्लू और स्काई ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।
Honor 10 lite कीमत और ऑफर्स

भारत में स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और hihonor.in पर आज मध्यरात्रि से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ मिलने ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। अगर ग्राहक स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो उन्हें 5 % की छूट मिलेगी। इसके अलावा हैंडसेट को 2,334 रुपये नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
Honor 10 lite स्पेसिफिकेशंस

इसमें 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस (1080×2340) पिक्सल दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। वहीं, क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। हॉनर का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर काम करता है। फोन के दोनों ही मॉडल में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। पावर के लिए फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Honor 10 lite, मिलेंगे ये बड़े ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो