scriptऐसे बढ़ा सकते हैं आईफोन का भी स्टोरेज, अपनाएं ये ट्रिक | Tips to increase Storage space in Apple iPhone | Patrika News
मोबाइल

ऐसे बढ़ा सकते हैं आईफोन का भी स्टोरेज, अपनाएं ये ट्रिक

आईफोन में External मेमोरी कार्ड नहीं लगने के बावजूद इस ट्रिक से बढ़ेगी उसकी मेमोरी

Apr 03, 2016 / 11:06 am

Anil Kumar

iPhone tips

iPhone tips

नई दिल्ली। ज्यादातर एपल आईफोन यूजर्स अपने हैंडसेट में स्टोरेज की कमी से परेशान हैं रहते हैं। यह समस्या तब और बढ़ जाती है जब उनके पास 16 जीबी मेमोरी वाला आईफोन हो, क्योंकि इसमें ज्यादातर स्पेस तो हैंडसेट में दिए गए सॉफ्टवेयर घेर लेते हैं। इसके अलावा आईफोन में एक और समस्या है कि उसमें स्टोरेज बढ़ाने वाला किसी भी प्रकार का एक्सटरनल मेमोरी कार्ड नहीं लगता। लेकिन एक ट्रिक ऐसी भी है जिससें आईफोन में स्टोरेज स्पेस बढ़ाया जा सकता है।

इतना स्पेस घेरता है आईफोन में सॉफ्टवेयर
जिन लोगों के पास आईफोन का 16जीबी वाला वेरियंट है तो उसमें 11 जीबी स्पेस तो एपल का ऑपरेटिंग सिस्टम ही घेर लेता है। इसके बाद उसमें बचे 5 जीबी के स्पेस में एप और फोटो, विडियो को स्टोर करते ही वह आउट ऑफ स्पेस का मैसेज देने लगता है।


ऐसे बढ़ाई आईफोन का स्टोरेज
आईफोन में स्टॉरेज बढ़ाने की यह एक कमाल ट्रिक है जो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर चर्चा में हैं। इसके लिए आप एपल आईट्यून से एक फिल्म किराए पर लें जिससे आपके फोन में कई गीगाबाइट का स्पेस मिल जाएगा। हालांकि इस ट्रिक को अजामाने के लिए आपको बस करना यह है कि जितना आपके फोन में खाली स्टॉरेज है उससे बड़ी फिल्म किराए पर लें। इसकी वजह से आप अपने फोन में स्टोरेज कम होने की वजह से फिल्म डाउनलोड नहीं कर पाएंगे और एपल आपसे फिल्म का कोई शुल्क नहीं वसूलेगा, लेकिन इससे आपके फोन में स्पेस जरूर बढ़ जाएगा।

बार बार बढ़ा सकते हैं स्पेस
आईफोन में आप इस प्रक्रिया को बार-बार दोहरा सकते हैं जिससे हर बार आपके हैंडसेट की स्टॉरेज क्षमता बढ़ती जाएगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह ट्रिक किस तरह काम करती है। लेकिन माना जा रहा है कि हैंडसेट के कैश फाइल (अल्पकालिक फाइलें) और दूसरे एप द्वारा अनावश्यक रिजर्व किए गए जगह को खाली कर देता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / ऐसे बढ़ा सकते हैं आईफोन का भी स्टोरेज, अपनाएं ये ट्रिक

ट्रेंडिंग वीडियो