iPhone XS और iPhone XS Max कस्टमाइजेशन कंपनी ने 64 जीबी वेरिएंट वाले iPhone XS की कीमत करीब 5.8 लाख रुपये रखी है और256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6.1 लाख रुपये है। जबकि iPhone XS Max के 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 6.54 लाख रुपये हैं। इन स्पेशल एडिशन फोन में ब्लैक टाइटेनियम पैनल यानी की PVD कोटिंग का इस्तेमाल हुआ है जिसके बीच में पत्थर और गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स का काम किया गया है। वहीं फोन के पीछे एक यांत्रिक घड़ी भी दी गई है। कंपनी के पास केवल 99 पीस कस्टमाइज लिमिटेड एडिशन आईफोन है।
iPhone XS स्पेसिफिकेशंस और कैमरा इस आईफोन में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2436×1125 पिक्सल) है। इसमें ऐप्पल का लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। 4 कोर वाला जीपीयू है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैै। सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
iPhone XS Max स्पेसिफिकेशंस और कैमरा बड़े स्क्रीन वाले इस आईफोन में 6.5 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी ऐप्पल का लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। 4 कोर वाला जीपीयू है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैै। सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।