दरअसल एक कंपनी ने एक अनोखे कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है, जिसके तहत अगर आप अपने फोन से एक साल दूर रहते हैं तो आपको 72 लाख रुपये इनाम में दिया जाएगा। इस कंपनी का नाम
Vitaminwater है जिसने इसका आयोजन किया है, जो कोका कोला की सबसिडरी कंपनी है। बता दें कि आप फीचर फोन का यूज कर सकते हैं, जिसे कंपनी प्रोवाइड कराएगी। हालांकि इस फीचर फोन में कोई भी सोशल साइट नहीं रहेगा जैसे- ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम।
इतना ही नहीं Vitaminwater कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए जॉब भी नहीं छोड़नी होगी। इस दौरान स्मार्टफोन छोड़कर आप लैपटॉप और कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसमें भाग लेना चाहते हैं तो आज ही इस लिंक पर क्लिक करें https://www.vitaminwater.com/?gclsrc=aw.ds&gclsrc=aw.ds&gclid=Cj0KCQiA3b3gBRDAARIsAL6D-N9QMr892cKJNFjoUncwbMcSLDl9Kw-oyWwY98QreL63uaMuSeadaDMaAt1xEALw_wcB
इसमें हिस्सा लेने की आखिरी तारीख 8 जनवरी 2019 है। अगर आप एक साल वाले कॉन्टेस्ट में भाग नहींं लेना चाहते हैं तो 6 महीने वाले कॉन्टेस्ट में हिस्सा लें, लेकिन इसमें आपको 7.2 लाख रुपए की राशि इनाम में मिलेगी।