Huawei P30 Pro लीक कीमत कंपनी ने वीडियो में P30 Pro के जूम और 3D सेंसर कैमरे से ली गई फोटोग्राफी को दिखाया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया कैमरा होगा, जो 10x लॉसलैस हाइब्रिड जूम और 3D फोटोग्राफी के सपोर्ट के साथ आएगा। अमेज़न पेरिस की लिस्टिंग की माने तो डुअल सिम सोपर्ट P30 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,024 यूरो करीब (80,000 रुपये) होगी। Huawei P30 इसका छोटा वर्जन स्मार्टफोन हो सकता है।इसके स्पेसिफिकेशंस से पर्दा लॉन्चिंग के बाद ही उठ सकेगा।
Huawei P30 Pro लीक स्पेसिफिकेशंस और कैमरा Huawei P30 Pro में फुल एचडी प्लस (2340×1080 पिक्सल) रोज्यूलेशन वाला डिस्प्ले हो सकता है। फोन में Kirin 980 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 20 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस हो सकता है। वहीं, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा। पावर के लिए फोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।