scriptकंपनी ने लॉन्चिंग से पहले Huawei P30 Pro के कैमरे को किया टीज, जानें फीचर्स और कीमत | The Huawei P30 Pro camera was teased before launch | Patrika News
मोबाइल

कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले Huawei P30 Pro के कैमरे को किया टीज, जानें फीचर्स और कीमत

26 मार्च को पेरिस में होगा Huawei P30 और P30 Pro लॉन्च
Huawei P30 Pro के कैमरे की जानकारी आई सामने
Huawei P30 Pro में होगा 40MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा

Mar 24, 2019 / 04:20 pm

Vishal Upadhayay

huawei

कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले Huawei P30 Pro के कैमरे को किया टीज, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Huawei अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei P30 और P30 Pro को 26 मार्च को पेरिस में होने वाले इवेंट में लॉन्च करेगा। कंपनी ने अपने फ्लेगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 Pro को लॉन्च से पहले टीज किया है। इसमें स्मार्टफोन के कैमरे को फोकस किया गया है। वहीं, हाल में ही P30 Pro को अमेज़न (Amazon) इटली की साइट पर गलती से लिस्ट भी किया गया था। जहां इसके कई स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आई थी।
यह भी पढ़ें

अब मुफ्त में देख सकेंगे IPL 2019, TataSky और Airtel Digital TV ने क्रिकेट के दीवानों के लिए पेश किया ऑफर

Huawei P30 Pro लीक कीमत

कंपनी ने वीडियो में P30 Pro के जूम और 3D सेंसर कैमरे से ली गई फोटोग्राफी को दिखाया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया कैमरा होगा, जो 10x लॉसलैस हाइब्रिड जूम और 3D फोटोग्राफी के सपोर्ट के साथ आएगा। अमेज़न पेरिस की लिस्टिंग की माने तो डुअल सिम सोपर्ट P30 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,024 यूरो करीब (80,000 रुपये) होगी। Huawei P30 इसका छोटा वर्जन स्मार्टफोन हो सकता है।इसके स्पेसिफिकेशंस से पर्दा लॉन्चिंग के बाद ही उठ सकेगा।
यह भी पढ़ें

BSNL ने IPL 2019 के लिए लॉन्च किए दो प्रीपेड प्लान, यूजर्स को कॉलिंग, डाटा और SMS के अलावा मिलेगी ये ख़ास सुविधा

Huawei P30 Pro लीक स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Huawei P30 Pro में फुल एचडी प्लस (2340×1080 पिक्सल) रोज्यूलेशन वाला डिस्प्ले हो सकता है। फोन में Kirin 980 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 20 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस हो सकता है। वहीं, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा। पावर के लिए फोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले Huawei P30 Pro के कैमरे को किया टीज, जानें फीचर्स और कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो