script8000 से कम कीमत में 6000mAh बैटरी वाला Tecno Spark 6 Air लॉन्च, जानें फीचर्स | Tecno Spark 6 Air launched in India,Price, Features, Sale | Patrika News
मोबाइल

8000 से कम कीमत में 6000mAh बैटरी वाला Tecno Spark 6 Air लॉन्च, जानें फीचर्स

Tecno Spark 6 Air भारत में लॉन्च
पावर के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी मौजूद
Amazon India पर 6 अगस्त को पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध

Jul 30, 2020 / 04:13 pm

Pratima Tripathi

Tecno Spark 6 Air launched in India,Price, Features, Sale

Tecno Spark 6 Air launched in India,Price, Features, Sale

नई दिल्ली। Tecno ने भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 6 Air लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिवली सेल का आयोजन ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर 6 अगस्त को पहली बार किया जाएगा। Spark 6 Air को भारतीय बाजार में 7,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। ग्राहक फोन को ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे।

Tecno Spark 6 Air स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 7.0 इंच का डॉट नॉच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। स्पीड के लिए फोन में Mediatek Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Tecno Spark 6 Air में यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक 2.0 फीचर्स दिए गए हैं। टेक्नो स्पार्क 6 एयर के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक लो लाइट सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो ड्यूल फ्लैश के साथ मौजूद है। फोन में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 743 दिनों का स्टैंडबाय टाइम, 31 घंटे की कॉलिंग, 21 घंटे की इंटरनेट सर्फिंग, 159 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 14 घंटे का गेमप्ले देने में सक्षम है।

लंबे इंतजार के बाद Samsung Galaxy M31s भारत लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

Tecno Spark 5 pro फीचर्स

इससे पहले Tecno ने भारत में Tecno Spark 5 pro लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है और इसकी कीमत 10,499 रुपए है। ग्राहक Tecno Spark 5 Pro को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं। फोन में 6.6 इंच डॉट इच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.2 फीसदी है।

फोन में स्पीड के लिए MediaTek MT6762D प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरुरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। Tecno Spark 5 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक लेंस एआई कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 8000 से कम कीमत में 6000mAh बैटरी वाला Tecno Spark 6 Air लॉन्च, जानें फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो