scriptSnapdeal Sale: फीचर फोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें कीमत | Snapdeal Sale: Huge Discount on Feature Phones, Learn Price | Patrika News
मोबाइल

Snapdeal Sale: फीचर फोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें कीमत

इस फीचर फोन की कीमत 999 रुपये है जिसे आप महज 599 रुपये में खरीद सकते हैं।

Aug 11, 2018 / 03:32 pm

Vishal Upadhayay

snapdeal

Snapdeal Sale: फीचर फोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें कीमत

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग साइट Snapdeal ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘डील्स ऑफ इंडिया सेल’ की शुरुआत कर दी है। कंपनी की यह सेल 10 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलेगी जिसमें कई सारे फीचर फोन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर ग्राहक खरीदारी के लिए Indusland बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 20% का इंस्टेंट कैशबैक और SBI व HDFC बैंक के डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 10% का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। आइए जानतें हैं इन फीचर फोन के नाम और कीमत के बारे में।
I Kall K72

इस फीचर फोन की कीमत 299 रुपये है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.9 इंच का स्क्रीन दिया गया है। सिंगल सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन में 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ यह फोन 12 महीनों की वारंटी के साथ आता है। अगर आप Indusland बैंक के कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 20% एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ले सकते हैं।
I Kall Red

यह फोन आपको सेल के दौरान सिर्फ 460 रुपये में मिलेगा और इसके साथ आपको एक हैंड वॉच भी मुफ्त में मिलेगा। इस फोन में 3.81 सेंटीमीटर का स्क्रीन साइज दिया गया है। इस फोन में 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मौजूद है और इसका वजन 60 ग्राम है।
MTR MT 312 Blue

इस फीचर फोन की कीमत 999 रुपये है जिसे आप महज 599 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन का स्क्रीन साइज 7.36 सेंटीमीटर है। साथ ही फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मौजूद है। फोन में 1000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह फोन 6 महीने की वारंटी के साथ आता है।
INTEX ECO 102E White+Black

इस फोन की कीमत 999 रुपये है जिसे आप सेेल के दैरान 699 रुपये मेें खरीद सकते है। डुअल सिम वाले इस फोन का स्क्रीन साइज 7.36 सेंटीमीटर है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Snapdeal Sale: फीचर फोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो