script6000 mAh की ताकतवर बैटरी के साथ Samsung Galaxy M33 5G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत | Samsung Launches Galaxy M33 5G in India with 6000 mAh battery | Patrika News
मोबाइल

6000 mAh की ताकतवर बैटरी के साथ Samsung Galaxy M33 5G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें लगी 6000mAh की बैटरी है और साथ ही इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश वाला FHD+ डिस्प्ले भी मिलता है।

Apr 02, 2022 / 12:59 pm

Bani Kalra

samsung_galaxy_m33_5g.jpg

अगर आप एक बड़ी और ताकतवर बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो Samsung आपके लिए लेकर आये हैं नया Galaxy M33 5G स्मार्टफोन, जोकि भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें लगी 6000mAh की बैटरी है और साथ ही इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश वाला FHD+ डिस्प्ले भी मिलता है। साथ ही इस फोन की कीमत आकर्षण का सबसे बड़ा केंद बिन्दु भी है। तो चलिए जानते हैं नए Galaxy M33 5G स्मार्टफोन की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में।

डिस्प्ले

Samsung के नए Galaxy M33 5G में 6.6-inch FHD+ डिस्प्ले दिया है जोकि 120Hz refresh rate के साथ आता है। यह डिस्प्ले काफी रिच और स्मूथ और जोकि आपके फोटो, वीडियो और गेम्स खेलने के एक्सपीरियंस को बेहतर बानने में मदद करता है। डिस्प्ले पर Gorilla Glass 5 की सुरक्षा मिलती है।

प्रोसेसर और बैटरी

नए Galaxy M33 5G में एक 5nm बेस्ड चिपसेट लगा है जोकि 2.4 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड और 8 कोर से लैस है। यह प्रोसेसर सुपर फ़ास्ट परफॉरमेंस का भरोसा देता है और आपके काम को स्लो नहीं होने देता। यह 16GB तक की वर्चुअल रैम प्रदान करता है। पावर के लिए इसमें 6000mAh की ताकतवर बैटरी लगी है जोकि 25W fast charging को सपोर्ट करती है।

 

कैमरा सेटअप

Galaxy M33 5G में 50MP मेन कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 5MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP माइक्रो लेंस मिलता है जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसका मैक्रो लेंस शानदार डिटेल में क्लोज-अप शॉट लेता है। जबकि फ्रंट कैमरा AR फन मोड के साथ आता है।

कीमत और उपलब्धता

Galaxy M33 5G को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18999 और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 20499 रुपये है। लेकिन स्पेस प्राइस के तहत इस फोन को आप 17999 रुपये (6GB+128GB) और 19499 रुपये (8GB+128GB) में खरीद सकते हैं। ICICI Bank card यूजर्स को इस फोन की खरीद पर 2000 रुपये का इंस्टेट कैशबैक मिलेगा। Galaxy M33 5G की बिक्री 8 अप्रैल, 2022 से दोपहर 12 बजे Samsung.com, Amazon.in और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।

 

Hindi News / Gadgets / Mobile / 6000 mAh की ताकतवर बैटरी के साथ Samsung Galaxy M33 5G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो