scriptSamsung के इस स्मार्टफोन के आने के बाद नहीं खरीदेंगे दूसरा फोन, जानें क्या है वज़ह | Samsung Is Working on a new Smartphone | Patrika News
मोबाइल

Samsung के इस स्मार्टफोन के आने के बाद नहीं खरीदेंगे दूसरा फोन, जानें क्या है वज़ह

कंपनी की तरफ से अब इस नए डिवाइस की ख़बर सामने आई है जिसमें डुअल डिस्प्ले होगा।

Jun 23, 2018 / 12:51 pm

Vishal Upadhayay

samsung

Samsung के इस स्मार्टफोन के आने के बाद नहीं खरीदेंगे दूसरा फोन, जानें क्या है वज़ह

नई दिल्ली: इस बढ़ती टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने हैंडसेेट को नए फीचर्स के साथ पेश करने में लगी हुई हैं। वहीं Samsung भी ड्यूल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हालांकि सैमसंग ने पहले यह भी कन्फर्म किया था कि वह फोल्डेबल स्मार्टफोन विकसित कर रहा है जो कंपनी द्वारा पेश किए जाने पर उसका फ्लैगशिप हैंडसेट होगा।
यह भी पढ़ें

यहां आधी कीमत में मिल रहे हैं नए AC, जल्द खरीदें और घर को बनाएं हिल स्टेशन

कंपनी की तरफ से अब इस नए डिवाइस की ख़बर सामने आई है जिसमें डुअल डिस्प्ले होगा। यानी इस नए फोन के दोनों हिस्सों पर स्क्रीन होगा। एक वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी द्वारा फाइल किए गए पेटेंट में कुछ iPhone X जैसा फ्रंट में बेजल लेस स्क्रीन वाला स्मार्टफोन बताया गया है। इस फोन में खास यह होगा कि इस फोन के पिछले हिस्से के आधे हिस्से में एक दूसरी स्क्रीन भी लगाई जाएगी जबकि रियर कैमरा और फ्लैश सेटअप फोन में टॉपलेफ्ट कॉर्नर पर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

भारत में जल्द लॉन्च होगा Nokia X6, आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस कैमरा फीचर से है लैस

कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टी नहीं की गई है कि सेकंडरी स्क्रीन के साथ सैमसंग क्या करनेे जा रहा है। वहीं सैमसंग के सेकंडरी स्क्रीन की बात कि जाए तो कंपनी कम से कम दूसरे स्क्रीन का इस्तेेमाल नोटिफिकेशन के लिए तो कर ही सकती है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट की मानेे तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम का हैडफोन जैक नहीं होगा। इसके अलावा फोटो में स्मार्टफोन में 2 स्पीकर ग्रिल्स और नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी दिखाई दे रहा है। बता दें इससे पहले स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपने डिवाइस की स्क्रीन के ऊपर टिकर डिस्प्लेे पेश किया था।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung के इस स्मार्टफोन के आने के बाद नहीं खरीदेंगे दूसरा फोन, जानें क्या है वज़ह

ट्रेंडिंग वीडियो