Samsung के फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G की प्री-बुकिंग हुई भारत में से आज शुरू, जानिए डिटेल्स
Samsung Galaxy Foldable Smartphones: सैमसंग ने हाल ही में अपने नए फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G लॉन्च किए हैं। आज 23 अगस्त 2021 को शाम 6 बजे से इनकी भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इन स्मार्टफोन्स के लिए लोगों में ज़बरदस्त उत्साह बना हुआ है।
Samsung Galaxy Z Fold3 5G and Samsung Galaxy Z Flip3 5G
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक सैमसंग (Samsung) दुनियाभर में स्मार्टफोन के मामले में सबसे लोकप्रिय ब्रांड्स में से एक है। सैमसंग समय-समय पर नई टेक्नोलॉजी के साथ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में सैमसंग ने अपने दो नए फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy Z Fold3 5G और Samsung Galaxy Z Flip3 5G लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन्स को असानी से फोल्ड किया जा सकता है।
भारत में प्री-बुकिंग भारत में इन दोनों स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग (Pre-Booking) आज 23 अगस्त 2021 को शाम 6 बजे से शुरू हुई है। सैमसंग ने एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग इवेंट के माध्यम से इस प्री-बुकिंग को शुरू किया। इस प्री-बुकिंग की एक खास बात यह भी है कि यह भारत की पहली लाइव प्री-बुकिंग है। इस बारे में Samsung India ने ट्वीट करके जानकारी दी।
कीमत Samsung Galaxy Z Fold3 5G की शुरूआती कीमत 1,49,999 रुपये और Samsung Galaxy Z Flip3 5G की शुरुआती 84,999 रुपये है। इन्हें लाइव प्री-बुकिंग या https://www.samsung.com/in/samsung-now/ पर प्री-बुक किया जा सकता है।
दुनिया के पहले वॉटरप्रूफ फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy Z Fold3 5G और Samsung Galaxy Z Flip3 5G में कई फीचर्स हैं पर सबसे खास बात यह है कि ये दोनों दुनिया के पहले वॉटरप्रूफ फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स हैं।
आइए एक नज़र डालते है इन दोनों स्मार्टफोन्स पर। Samsung Galaxy Z Fold3 5G आइए सैमसंग (Samsung) के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold3 5G के कुछ खास फीचर्स पर एक नज़र डाले।
Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung के फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G की प्री-बुकिंग हुई भारत में से आज शुरू, जानिए डिटेल्स