scriptभारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy On 6 स्मार्टफोन, अनोखे डिस्प्ले केे साथ मिलेंगे कई ऑफर्स | Samsung Galaxy On 6 smartphone launched in India | Patrika News
मोबाइल

भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy On 6 स्मार्टफोन, अनोखे डिस्प्ले केे साथ मिलेंगे कई ऑफर्स

Samsung Galaxy On 6 की सबसे बड़ी खासियत इसका सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्लेे है।

Jul 02, 2018 / 03:40 pm

Vishal Upadhayay

samsung

भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy On 6 स्मार्टफोन, अनोखे डिस्प्ले केे साथ मिलेंगे कई ऑफर्स

नई दिल्ली: Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy On 6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्लेे है। इसके साथ ही इसमें फोन ओवर वीडियो, सैमसंग मॉल और माय गैलेक्सी वीडियो जैसेे फीचर दिए गए हैं।
samsung galaxy on 6 की कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के अलावा सैमसंग ऑनलाइन शॉप से 5 जुलाई से खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को खरीदने वाले ग्राहक 49 रुपये में फ्लिपकार्ट के मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा लॉन्च ऑफर के तहत कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर है। Galaxy On 6 की कीमत 14,490 रुपये होगी।
Samsung Galaxy On 6 स्पेसिफिकेशंस

इस हैंडसेट में 5.6 इंच का एचडी प्सल सुपरएमोलेेड इनफिनिटी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 1.6 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर के साथ आता है। एंड्रॉयड ओरियो पर चलने वाले इस फोन में सैमसंग के अपने एक्सीनॉस सीरीज़ प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy On 6 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो एफ/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा लेटेस्ट फेस अनलॉक फीचर है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 70.2×149.3×8.2 मिलीमीटर और वज़न 153 ग्राम है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy On 6 स्मार्टफोन, अनोखे डिस्प्ले केे साथ मिलेंगे कई ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.