रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 128GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। हैंडसेट में 8GB रैम दिया जाएगा। 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 4,299 (लगभग 72,300 रुपये) और 512GB की कीमत MYR 5,099 (करीब 85,800 रुपये ) रखी गयी है। इससे पहले YouTube पर इस हैंडसेट का एक वीडियो टीजर लीक हुआ था, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इसके रियर में दो कैमरे और एलईडी फ्लैश लाइट भी दिया गया है।
Samsung Galaxy Note 9 में 6.4 इंच की स्क्रीन दी जाएगी, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोम में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। फोन का स्पीकर नीचे दिया गया है। साथ ही चार्जर वाइंट और हैडफोन जैक भी दिया है। यह फोन देखने में काफी स्लिम है। हालांकि इसकी काफी हदतक डिजाइन Samsung Galaxy Note 8 से मिल रहा है। पावर के लिए फोन में 4000MaH की बैटरी दी गयी है।
इस हैंडसेट में जो सबसे ध्यान देने वाली बात है वो है S पेन नोट। जी हां यह बाकी स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग है, क्योंकि हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन ने S Pen के लिए ब्लूटूथ सपोर्ट होने कि तरफ इशारा किया था। अगर ऐसा हुआ तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आप तस्वीरों पर क्लिक करने के लिए रिमोट की तरह S Pen का यूज कर सकते हैं। इतना ही नहीं म्यूजिक प्लेबैक को रिमोटली कंट्रोल करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।