scriptनए अवतार में जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy Note 9 | Samsung Galaxy Note 9 can be launched soon with new color | Patrika News
मोबाइल

नए अवतार में जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy Note 9

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सैमसंग Galaxy Note 9 के वाइट कलर वेरिएंट को 23 नवंबर को लॉन्च कर सकता है।

Nov 20, 2018 / 05:33 pm

Vishal Upadhayay

samsung

नए अवतार में जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy Note 9

नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 9 का नया वेरिएंट लॉन्च कर सकता है। अभी तक कंपनी ने इस हैंडसेट को पांच अलग-अलग रंगों में पेश किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सैमसंग Galaxy Note 9 के वाइट कलर वेरिएंट को 23 नवंबर को लॉन्च कर सकता है। हालांकि इसे सबसे पहले ताइवान में लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद दूसरे देखे में इसे लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Nubia Red Magic Mars गेमिंग स्मार्टफोन 28 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें खासियत

SAMSUNG GALAXY NOTE 9 स्पेसिफिकेशंस

Galaxy Note 9 में 6.4 इंच स्क्रीन दी गई है जो क्वॉड एचडी प्लस है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 18.5:9 का है। इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है।फोन को पावर फुल बनाने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो लंबा बैकअप देगी। हैंडसेट को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। दोनों वेरियंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
यह भी पढ़ें

Idea ने लंबी वैलिडिटी वाला नया प्रीपेड प्लान किया लॉन्च, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे

Samsung Galaxy Note 9 कैमरा और कीमत

फोटोग्राफी की बात करें तो Galaxy Note 9 के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए f/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसके 128जीबी वेरियेंट की कीमत 67,900 रुपये है और 512जीबी वेरियंट को 84,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। भारतीय बाज़र में Galaxy Note 9 को ओशिएन ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, मेटैलिक कॉपर और लैवंडर पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है। अब देखना यह होगा की कंपनी कब तक इसके वाइट कलर वेरिएंट को भारत में पेश करती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / नए अवतार में जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy Note 9

ट्रेंडिंग वीडियो