अगर Samsung ऐसा करता है तो Galaxy Note 10 में पावर, वॉल्यूम और Bixby फिजिकल बटन्स की जगह फोन के फ्रेम पर साइड में हैप्टिक फीडबैक आधारित कैपेसिटिव बटन का इस्तेमाल किया जाएगा।इससे फोन को वॉटर और डस्ट से बचाया जा सकता है और डिजाइन को शानदार तरीके से पेश किया जा सकता है।
इससे पहले खबर आ रही थी कि
Samsung Galaxy S10 Plus की तरह ही Galaxy Note 10 में कैमरा होल, बैजल-लेस स्क्रीन और ऑल-ग्लास डिजाइन हो सकता है। इसके अलावा कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 5G के साथ पेश कर सकती है।
माना जा रहा है कि Galaxy Note 10 को 12 जीबी रैम और 1टीबी इंटरनल स्टोरेज में उतारा जा सकता है और पावर के लिए 4500MAH की बैटरी दी जा सकती, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस हैंडसेट की शुरूआती कीमत 70,000 रुपये के करीब हो सकती है। फिलहाल फोन के कीमत और फीचर्स को लेकर कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है।