scriptलॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy Note 10 के फीचर्स लीक, 5G वेरिएट 25W चार्जिंग को करेगा सपोर्ट | Samsung Galaxy Note 10 5G model support 25W Charging | Patrika News
मोबाइल

लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy Note 10 के फीचर्स लीक, 5G वेरिएट 25W चार्जिंग को करेगा सपोर्ट

लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy Note 10 का नया कलर वेरिएंट हुआ लीक
5G मॉडल करेगा 25W चार्जिंग को करेगा सपोर्ट

Jul 30, 2019 / 04:09 pm

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy Note 10

नई दिल्ली: साउथ कोरिया की मोबाइल बनाने वाली कंपनी सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ को 7 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले हैंडसेट का नया कलर वेरिएंट सामने आया है जिससे इस बात का खुलासा हो गया है कि कंपनी अपने इस फोन को रेड और ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश करेगी। बता दें कि इसकी लॉन्चिंग के साथ ही फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। वहीं खबरों की माने तो भारत में कंपनी इस स्मार्टफोन को 8 अगस्त को पेश कर सकती है।

लीक खबरों की मानें तो कंपनी Samsung Galaxy Note 10 की तीन मॉडल को पेश करेगी। इसमें नॉर्मल, प्लस साइज और 5G वर्जन शामिल होंगे। इसके अलावा कंपनी Samsung Galaxy Note 10e को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं Galaxy Note 10 का 5G वर्जन SM-N9760 मॉडल नंबर के साथ पेश किया जाएगा और इसके साथ 25W का चार्जर दिया जाएगा। बता दें कि इतनी ही स्पीड Note10+ की भी है, हालांकि इसमें एक ऑप्शनल फास्ट चार्जर के जरिए 45W तक का चार्जिंग सपॉर्ट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Realme Freedom Sale: भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा जाएगा रियलमी स्मार्टफोन्स

रशियन वेबसाइट Hi Tech Mail की रिपोर्ट में कीमत को लेकर कहा गया है कि Galaxy Note 10 की कीमत करीब 1,100 से 1,200 डॉलर (76,450 रुपये से लेकर 83,250 रुपये ) तक हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि ये कीमत 5G मॉडल या फिर नॉर्मल व प्लस साइज वर्जन का है। इसके अलावा इस फोन में कोई फिजिकल बटन और 3.5mm हैडफोन जैक नहीं दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में Galaxy S10+ में मौजूद कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन अगर लीक हुई खबरों पर ध्यान दें तो कंपनी नोट 10 को 64MP कैमरे के साथ उतारना चाहती है। वहीं फोन में जान डालने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी ये फोन पूरी तरह से बाजार में ONEPLUS 7 PRO को टक्कर देने वाला है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy Note 10 के फीचर्स लीक, 5G वेरिएट 25W चार्जिंग को करेगा सपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो